बदायूँ : वांछित / वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तार अभियान के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गण भावेश पुत्र राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी गण ग्राम नगरिया चिकन थाना उसावा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अऩ्तर्गत थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त मोहम्मद आसिफ आसिम पुत्र सामेअली, मसरूर अहमद पुत्र इकरुद्दिन निवासी गण भैंसामई थाना कुंवरगांव जिला बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।
