Budaun shikhar
बदायूँ
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
उसावाँ । प्रसब के दूसरे दिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताई है , सूचना पर गांव पहुंची थाना पुलिस ने शव को शीलकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
सोमवार को उसावाँ थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन निबासी सत्यपाल की पत्नी नीतू(20) को प्रसव पीड़ा हुई , सत्यपाल नीतू को म्याऊँ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर उसने बेटी को जन्म दिया। प्रसब के दूसरे दिन मंगलवार को प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने नीतू को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। नीतू का पति उसे लेकर दोपहर चार बजे जिला अस्पताल पहुंचा , जहाँ पर डाक्टर ने नीतू को मृत घोषित कर दिया।नीतू की मौत के बाद की सूचना जैसे ही नीतू के मायके वालों को हुई , वह उसावाँ थाने आकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार से मिले और ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए शव का पीएम कराने को कहा। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने नगरिया चिकन पहुंचकर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के भाई अमरपाल पुत्र भगीरथ निबासी ग्राम रसूलपुर बिलहरी थाना सिविल लाइन बदायूँ ने सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है , साथ ही जांच कराई जा रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जानकारों ने बताया कि मृतका नीतू ने एक बर्ष पूर्व सत्यपाल के साथ प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर मायके बालो से नीतू की अनवन चल रही थी।