जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उसावां व बिसौली थाना क्षेत्रों में शांति भंग करने वाले नौ आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है ।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत सोमवार को
थाना उसावां पुलिस द्वारा दो आरोपितों विवेक पुत्र रामस्वरूप निवासी वार्ड नंबर 3 कस्बा व थाना उसावा, उमेश चंद्र पुत्र डोरीलाल निवासी वार्ड नंबर 5 कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं को अन्तर्गत 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा सात आरोपितों असर्फी पुत्र पीताम्बर निवासी ग्राम नागपुर थाना बिसौली, ईशु पुत्र दर्शनी निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना बिसौली, शिवनेश पुत्र गुडडू निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना बिसौली, रूपेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना बिसौली, मुन्ना पुत्र हेतराम निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना बिसौली,जहीर पुत्र सत्तार अली निवासी ग्राम गुलड़िया थाना बिसौली व रविन्द्र पुत्र वालिस्टर निवासी ग्राम गहौरा थाना बिसौली को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।