BUDAUN SHIKHAR

उसैत (बदायूँ )

 

आज बदायूँ जनपद के थाना उसैत क्षेत्र के ग्राम सोवरन नाला में एक 23 बर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई।

ग्राम सोबरन नगला निवासी सुनील की शादी 2019 में जलालाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौक मनोरथपुर गांव से फूलन देवी से  हुई थी, सुनील की पत्नी की आज संदिग्ध हालत में मौत हुई है मृतिका के मायके बाले पिता नन्हें लाल उर्फ परसराम  की तहरीर पर थानाध्यक्ष उसैत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके,

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विवाहिता ने गृह कलेश के चलते तेजाब पिया था जिससे मौत हुई है, मौत के बाद मृतक के मायके बालों को गांव के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस की मौजूदगी में सुनील ब मायके बालों में कुछ सुलह समक्षौता भी करा दिया गया है जिसमें शादी के दौरान लडकी को दिया दहेज का सारा सामान बापिस दिला दिया है,

हालाकि इस समझौता की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *