BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
जनपद के कस्बा उसैत में कल एक युवा दम्पति गोवा से लौटा ,जानकारी के अनुसार गोवा से लौटा दम्पति बिना चिकिसा परीक्षण घर आ गया है,
दम्पति की कस्बा में बिना जांच के पहुंचने की लोगों में खास चर्चा है , चर्चा की जानकारी जब थाना प्रभारी से ली गई तो थानाध्यक्ष ने जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए, जानकारी करने की बात कही है,
वहीं इसको लेकर कस्वा के लोग कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका जता रहे है ,
जानकारी के अनुसार राजन ब उनकी पत्नी का नाम मानषी बताया गया है,