(मुख्य आरक्षी मधु कश्यप 03 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद बदायूँ का नाम किया रोशन
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ: उ0प्र0 पुलिस वार्षिक जनपद बैडमिंटन प्रतियोगिता – 2021 दिनांक 05.12.2021 तक जनपद आगरा में सम्पन्न हुयी जिसमें बरेली जोन की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया । जनपद बदायूँ की मुख्य आरक्षी मधु कश्यप द्वारा उच्चकोटि का प्रदर्शन कर व्यक्तिगत डबल व ओपन प्रतियोगिता में 03 गोल्ड, 01 सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया । मधु कश्यप का इण्डिया पुलिस टीम में भी चयन हुआ है जिसकी प्रतियोगिता आगामी वर्ष – 2022 फरवरी में पूणे में होनी है । उ0प्र0 पुलिस वार्षिक / जनपद भारोत्तोलन पावर लिफ्टिंग व कबड्डी प्रतियोगिता 2021, 06वी वाहिनी पीएसी मेरठ मे दिनांक 19.11.2021 से 22.11.2021 तक सम्पन्न हुयी जिसमें बरेली जोन की टीम ने प्रतिभाग किया । जनपद बदायूँ की महिला टीम के सदस्यों द्वारा क्रमशः मुख्य आरक्षी मधुकश्यप, आरक्षी नूतन सिह व आरक्षी अनुपम द्वारा भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व कांस्य पदक प्राप्त कर महिला टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ । आरक्षी नूतन सिह द्वारा कुश्ती में गोल्ड पदक प्राप्त कर तथा कबड्डी में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया गया । उच्चाधिकारीगण द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा शुभकामना दी गयी ।