BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 24 अक्टूबर।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित बैंक कन्सोर्शियम ऋण योजना (सी0बी0सी0 योजना) के अन्र्तगत विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (लेखानुभाग) उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा आदेशित किया गया है। उत्तर प्रदेश में पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी के 150 वाॅ जन्म दिवस पर सी0बी0सी0 योंजना में वितरित ऋण वित्तीय वर्ष-1995-96 में अद्यतन अवधि तक उद्यमियों/इकाईयों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 अक्टूबर से 15 जनवरी, 2020 तक संचालित की गयी है जिसमें विभाग द्वारा सी0बी0सी0 योजना में वितरित ऋण पर व्याज एवं दण्ड व्याज माफ कर एक मुश्त मूलधन जमा कर प्रस्ताव आमंत्रित हेतु निर्देश दिये गये हैं।
जनपद के उद्यमियों/इकाईयों की एक मुश्त समाधान येाजना में लाभ लेने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं। उद्यमी/ऋणी मूलधन जमा कर अपना प्रस्ताव शपथ पत्र के साथ 31 दिसम्बर, 2019 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0-शहवाजपुर, पुरानी चुॅगी बरेली रोड़ बदायूँ में प्रस्तुत कर सकते हैं। जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नं0-7408410766 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।