बदायूँ शिखर
बदायूँ 25 अगस्त। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने जानकारी दी है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा लागू मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना/ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में ऋण दिये जाने हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे है। मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए उत्पादन क्षेत्र हेतु अधिकतम 25 लाख व सेवा क्षेत्र इकाई हेतु अधिकतम 10 लाख के स्वरोजगार स्थापनार्थ हेतु ऋण बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जिसमें अधिकतम 25 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था भी है उक्त योजना हेतु अभ्यर्थी को हाईस्कूल पास तथा न्यूनतम 18 वर्ष एवं 40 वर्ष तक आयु के युवक/युवतियों के लिये आनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे है तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के लिए जनपद हेतु जरी जरदोजी कार्य हेतु एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) में चयन किया गया है। जरी के कार्य को बढ़ावा देने हेतु उक्त योजना में ऋण प्राप्त करने हेतु उद्योग , सेवा , व्यवसाय में दो करोड रुपए तक का ऋण दिया जा सकता है। उक्त योजना हेतु अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। युवक/युवतियों के लिये आनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे है तथा पूर्ण रूप से 05 सितम्बर 2020 तक आनलाइन उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेगे। आवेदनपत्र डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीआईयूपी एमएसएमई डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर आनलाइन आवेदन भरे जा सकते है।
इसके अलावा उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है। वर्ष 2020-21 हेतु जनपद के पिछडे वर्ग के युवतियों के लिये 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। आचार , पापड , बडी . ट्रेड में महिलाओं के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये , साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु सामूहिक प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है वर्ष 2020-21 हेतु जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति के युवक/ युवतियों के लिये द्वितीय बैच हेतु 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सिलाई एवं कढाई ट्रेड में महिलाओं के लिये एवं पुरुषों के लिये कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 05 सितम्बर 2020 है। लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन पत्र प्राप्त होने के कारण अब आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 सितम्बर 2020 तक बढ़ायी गई है। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बदायूं से सम्पर्क कर सकते है।