जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने बदायूँ नगर में जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया साथ ही टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
सोमवार को एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देश पर एंटी रोमियो की टीम ने नगर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर के धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सघन चेकिंग की, जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता की गई, साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
वहीं टीम ने छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के आस-पास व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध दिखने वाले युवकों से पूछताछ करते हुए माफीनामा भरवा कर सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया ।