जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने बदायूँ नगर में जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया साथ ही टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
बुधवार को एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देश पर एंटी रोमियो की टीम ने नगर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर के धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सघन चेकिंग की, जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता की गई, साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं संबंधित थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया।