विज्ञापन

जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करो के पास से कुल एक किलो सत्तर ग्राम अफीम बरामद हुआ है। बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन 22 लाख रूपये है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तस्करो को जेल भेज दिया है।

जनपद बदायूँ के थाना वजीरगंज पुलिस ने तीन तस्करो को गिरफ्तार किया। उनके पास से 300 ग्राम, 465 ग्राम, 305 ग्राम कुल 01 किलो 070 ग्राम अफीम बरामद हुआ।


मंगलवार को वजीरगंज थाना पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर सैदपुर पैट्रोल पम्प, रेहडिया तिराहे के पास दो मोटरसाइकिल से आ रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से अफीम बरामद हुआ। जिससे उन्हे थाने ले जाया गया।

पुलिस ने तस्करो से जानकारी जुटाई। उन्होंने अपना नाम रोहित सिह पुत्र वीरेन्द्र सिह,आयुष सिह पुत्र राजेश पाल सिह निवासी सोमवार बाजार थाना बिसौली और नितिन शर्मा पुत्र दिनेश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम हतसा थाना बिसौली बताया। पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल UP 24 AB 0991 व UP 24 K 7179 को भी जब्त किया है।


पूछताछ मे तस्करो ने बताया कि यह अफीम हम फरीदपुर से एक व्यक्ति से खरीद कर लाये थे। जिससे हमने यह अफीम खरीदी है उसका नाम पता हम लोग नही जानते है। उसका मोबाईल नम्बर है। यह अफीम हम दिल्ली बेचते कि उससे पहले ही पकडे गए । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर तस्करो को जेल भेज दिया है।
एसएचओ धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया तीनो शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके विरूद्ध वजीरगंज थाने मे मुकदमे दर्ज है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे बरामद अफीम की कीमत तकरीबन 22 लाख रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *