सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने अवगत कराया कि उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर द्वारा जारी निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाप योजना के अन्तर्गत तथा मैपडाइटेक्स कानपुर द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम जरी वर्क हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
इस टेªड में प्रशिक्षण करने के इच्छुक जरी वर्क के कारीगर अपना आवेदनपत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बदायूॅ से प्राप्त एवं दिनाक एक नवम्बर 2021 की सांय 05 बजे तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।