बदायूँ  । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के सचिव डॉ० डी0एस0 फौजदार  ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 26 जनवरी 2022 को राजपथ नई दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस की परेड़ में लोक अदालत से संबंधित एक मुठ्ठी आसमा विशेष झॉकी प्रर्दशन किया जा रहा है।

एक मुठ्ठी आसमा समाज के हाशिये पर रखने वाले वर्गों के लिए भरोसा, दृढ़ निश्चय तथा आशा का प्रतीक है विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन समाज के वर्गों को मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए, ताकि आर्थिक या किसी भी अन्य कारणों से को भी नागरिक न्याय पाने से वांछित न रहे तथा लोक अदालत का आयोजन करने के लिए किया गया है, जिससे कि न्यायिक प्रणाली समान अवसर के आधार पर सबके लिए न्याय सुगम बना सके।

लोक अदालत कानूनी विवादों का सुलह कि, भावना से न्यायालय से बहार समाधान करने का वैकल्पिक विवाद निष्पादन का अभिनव तथा सर्वाधिक लोकप्रिय माध्यम है, जहॉ आपकी समझ-बूझ से विवादों का समाधान किया जाता है। लोक अदालत सरल एवं अनौपचारिक प्रक्रिया को अपनाती है तथा विवादों का अविलम्ब निपटारा करती है। इसमें पक्षकारों को कोई शुल्क भी नहीं लगता है। लोक अदालत से न्यायालय में लंबित मामले का निष्पादन होने पर, पहले से भुगतान किये गये अदालती शुल्क को भी वापस कर दिया जाता है।

लोक अदालत का आदेश/फैसला अन्तिम होता है जिसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती लोक अदालत से मामले के निपटारे के बाद दोनों पक्ष विजेता रहते हैं तथा उनमें निर्णय से पूर्ण संतुष्टि की भावना रहती है, इसमें कोई भी पक्ष जीतता या हारता नहीं है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जन-जन के दर तक न्याय की इस तीव्रतर प्रणाली को पहुँचाया है और अदालतों का बोझ बड़े पैमाने पर घटाया है। 2021 में आयोजित की गयी राष्ट्रीय लोक अदालतों में एक करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा किया गया है।

इसके संदर्भ में अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 26 जनवरी 2022 को राजपथ नई दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस की परेड़ में लोक अदालत से संबंधित एक मुठ्ठी आसमा विशेष झॉकी का अवलोकन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *