बदायूँ (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने चोरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह जो 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक मनाया जाने की तैयारी हेतु जनपद स्तरीय कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की।
सीडीओ ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 4 फरवरी से चोरी-चैरा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जो एक वर्ष तक चलेगा। चोरी-चौरा की शताब्दी के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक की जा रही है। एक वर्ष तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग अपने-अपने स्तर से स्वतंत्रता संग्राम को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। इसके अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, पशुपालक व अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। 4 तारीख से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से होगी। इसका प्रचार प्रसार करने के लिए एक बुकलेट को भी सबमिट किया जाएगा अभी प्रथम बैठक है आगे होने वाली बैठकों में इसका निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनपद में अमर शहीद स्मारक कौन-कौैन से है सभी स्मारकों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सभी स्मारकों की सूचना प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को प्रातः 8 बजे श्रमदान करके स्वच्छता से प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाएगा इससे पहले शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।