समाज सेवी संस्थान आरोह फाउंडेशन ने एचडीएफसी बैंक के निगमित सामाज़िक कार्यक्रम”परिवर्तन” केअंतर्गत बदायूँ ज़िले के लखनपुर, बिनावर, तेहरा, पड़ौआ, मल्लापुर, शोभनपुर, सखानू के ५५ गरीब किसानों के लिए बरेली ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र पर जैविक खेती, नवीन कृषि यन्त्र, शून्य लागत खेती (ज़्ब्नफ), ट्रेलिसकृषि तकनीक से परिचित और प्रशिक्षित करने के उद्देस्य से फार्मर एक्सपोजर विज़िट का आयोजन किया।
प्रशिक्षण और परिचय के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य डॉ. करन सिंह, कृषि विशेषज्ञ
वाणी यादव , डॉ. अमित पिप्पल, और श्री राकेश पांडेय ने किसानों को जैविक खेती, नवीन कृषि तकनीक, ट्रेलिस तकनीक और शून्य लागत खेती से परिचित कराया, और विस्तार से इन तकनीक के माध्यम से कैसे कम लागत से ज्यादा फायदा मुनाफा पा सकते हैं और उपज की गणुवत्ता में कैसे सुधार किया
जा सकता है इस पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया। एक्सपोजर विज़िट के दौरान किसानों को नवीन कृषिऔजार के माध्यम से कृषि कार्यान्वयन को भी प्रर्दशित किया गया।
एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आरोह फाउंडेशन ने सम्पूर्ण विकास कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत विगत समय में ज़िले में विकास के नये आयाम बने हैंऔर विकास कायम करने में सतत प्रयासरत है। इन कार्यक्रमों में जैविक खेती, शुन्य लागत खेती, नवीन कृषि तकनीक, कृषि उत्पाद में बढ़ोत्तरी और कृषि उद्देश्यों को प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करना है।
कार्यक्रम के अंत में उत्साहित किसानों ने एक्सपोजर विज़िट और प्रशिक्षण की सराहना की। किसान लाभार्थियों ने प्रशिक्षण और एक्सपोजर विज़िट को एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निष्पादित करने की जरूरत पर जोर दिया। लखनपुर, बिनावर, और तेहरा गांंवों के किसानों ने भविष्य में कार्यक्रम के दौरान सीखी गयी तकनीक को अपनाने और उपयोग में लाने की बात की। कार्यक्रम के लाभार्थियों ने भारत के विकास एवं निर्माण में योगदान का संकल्प भी लिया।