विकास आर्य की रिपोर्ट

बदायूं। एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद इस एड0 प्रभात सक्सेना ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सरकार से लागू करने की मांग की, उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे उदासीन रवैया अधिवक्ताओं को लेकर है। कोरोना काल में भी अधिवक्ताओं को कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई, सबको सुरक्षित किया गया है किन्तु अधिवक्ता के मान सम्मान और जान की कोई कीमत नहीं है। अधिवक्ता की ओर किसी का ध्यान नहीं है। आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं उनकी हत्या हो रही है शासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है। एडवोकेट प्रभात सक्सेना ने बताया कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी से बात करके एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में ज्ञापन दिया जाएगा ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू नहीं हो जाता।
एड० प्रभात सक्सेना को एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया का नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बनने पर एड० प्रशांत शर्मा, एड० राजीव सक्सेना, एड० कुलदीप, एड० प्रदीप सक्सेना, एड० गुरदयाल भारती, एड० अरवीर सिंह यादव, एड० जिया उर रहमान समी समेत तमाम अधिवक्तागणों ने बधाई देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *