जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार ने गुरूवार शाम थाना मुजरिया का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क की स्थिति देखी।
डेस्क पर महिला कांस्टेबल तैनात मिली। यहां एडीजी ने थाने में आई महिला फरियादियों के विवरण का रजिस्ट्रर देखा। शिकायतों के निस्तारण की स्थिति भी देखी गई। जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका था, इसकी वजह संबंधित डेस्क इंचार्ज से पूछी। तत्पश्चात एडीजी सीधे सीसीटीएनएस रूम में पहुंचे।
एडीजी ने सीसीटीएनएस रूम में पहुंचकर वहां तैनात स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधी नया पकड़ा गया हो या पुराने शातिर की गिरफ्तारी हुई हो। उसका पूरा ब्योरा आनलाइन करें, ताकि जमानत पर रिहा होने के बाद वह दोबारा वारदात को अंजाम दे तो उसे आसानी से ट्रेस किया जा सके। एडीजी ने जिले के टॉप टेन अपराधियों के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने पर जोर दिया।