बदायूं l नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय का सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन स्वयं सेविकाओं ने ग्राम नगला सैय्यदगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ शिवराज कुमार ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया। स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक अनपढ़ बीबी, राष्ट्रीय गीत शलौनी, सोनम, दिशा ने प्रस्तुत किया। डॉ शिवराज कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से बताया कि महिला युवा वर्ग में स्वावलंबन एवं आत्म निर्भरता जैसे गुणों का विकास करते हैं। डॉ विक्रांत उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य मुझे नहीं बल्कि आप हैं। यह लोक तान्त्रिक जीवन का व्यक्त करता है। निस्वार्थ सेवा करना सिखाता है। डॉ मधु शर्मा ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ मधुवाला शर्मा ने स्वयं सेविकाओं के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम अधिकारी सुषमा रानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सभी 50 स्वयं सेविकाए मौजूद रहीं। इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का समापन हुआ।
