बदायूं : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत जिला विज्ञान क्लब बदायूं द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में नवप्रवर्तन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने की भावना के साथ नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ ए पी जे कलाम की स्मृति में बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2022 को पूर्वाहन 10:00 बजे से पुलिस लाइन बदायूं में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के सभागार में किया जाएगा ,जिसके अंतर्गत नवप्रवर्तन एवं अन्य वैज्ञानिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान, विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके अतिरिक्त कक्षा 8, 9, 10, 11 ,12 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा,उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह होंगेl उक्त कार्यक्रम में जनपद के सभी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी निशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगाl यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए बताया कि अधिक से अधिक विद्यालयों से छात्र कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और जन जन तक नवप्रवर्तन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करें l