शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा रक्तगट परीक्षण अभियान के शिविर का आयोजन स्वामी सुख वेदानंद महाविद्यालय में किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थिति प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो हमेशा समाज व विद्यार्थियों के लिए कार्य करता है परिषद की इस मुहिम से आम जनमानस को बहुत लाभ मिलेगा।
अभियान के महानगर संयोजक वैभव सक्सेना ने बताया कि रक्तगट परीक्षण अभियान में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एंव बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने खून की जांच करायी उन्होंने कहा कि संगठन के विभिन्न आयाम कार्य व अभियान समय समय पर चलते रहते है जिससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कार्य्रकम सह संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी से देश काफी हद तक बाहर आ गया आगे फिर कभी ऐसी कोई महामारी या संकट आता है तो विद्यार्थी परिषद उसके लिए तैयार रहेगी इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ यही है कि देश मे अगर कोई संकट आता है तो हम उसके लिए तैयार रहे। कार्यक्रम में प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश आजाद,दीक्षान्त सक्सेना,अर्जुन पांडेय,मानसी मिश्रा,शक्ति कुमार,आकाश रचित आदि उपस्थित रहे।
