जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार को लेकर अटकलें खत्म हो गईं हैं। शनिवार को भाजपा की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में बदायूँ एमएलसी सीट से पूर्व शहर विधायक प्रेम स्वरूप पाठक के पुत्र बागीश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में जीत से उत्साहित भाजपा का अगला लक्ष्य यूपी विधान परिषद चुनाव है। जिसकी तैयारी में भाजपा जुट गई है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा ने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें बदायूं से भाजपा ने उद्योगपति बागीश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। बागीश पहले बदायूं से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। डीके भारद्वाज के सहसवान से हारने के बाद जनपद में ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाकर भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरण भी दुरुस्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *