बदायूँ शिखर
बदायूँः 12 अगस्त। गुरूवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर के साथ इन्टीग्रेटेड कमांड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह को निर्देश दिए कि सर्विलांस चिकित्सा टीम समय से निर्धारित प्रारूप पर किए गए कार्यों की डिटेल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में वॉलिंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाए उनका कार्य होगा कि एल-1, एल-2 में कोविड-19 के भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता कर खांसी, जुकाम, कफ एवं तापमान सहित आदि जानकारियां लें। इंटीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम में कोविड-19 की सभी डिटेल बोर्ड पर दर्ज रहे। उन्होने निर्देश दिए कि कोविड-19 मरीजों का डाटा यही पर आॅनलाइन पोर्टल पर फीड होता रहे। इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, सर्विलांस और कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्ट्रेट स्थित इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05832-266114 प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकना है। उन्होंने निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे और कान्टेक्ट ट्रेसिंग में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमें सशक्त कार्य करे, कोरोना वायरस को रोकना है।