BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनाँक 30.11.2019 को पुलिस लाइन ग्राउण्ड में यातायात माह-2019 का समापन्न कर मोटर साइकिल हेलमेट जागरुकता रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर,यातायात प्रभारी तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सर्वप्रथम एसएसपी बदायूँ द्वारा जनता के लोगों को हेलमेट प्रदान किये गये । तदुपरांत यातायात माह समापन्न के दौरान यूपी-100 की बाइक पर हेलमेट पहनकर राइडिंग की तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी हेलमेट पहनकर समापन्न रैली में भाग लिया । इस रैली का उद्देश्य लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके । रैली द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहननें तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहनों की गति को नियंत्रण में रखने, नियमानुसार ओवरटेक करने व वैध प्रपत्रों सहित यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज गति और अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने तथा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण ही होती हैं । एसएसपी द्वारा लोगों को जागरुक कर बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग वाहन कदापि न चलाए । सड़क पर चलते समय वाहन की गति नियंत्रण में रखें। नशे में वाहन न चलायें तथा कोहरें में वाहन चालक लाइट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन करें। आप लोग अपने रिश्तेदारों व पहचान के लोगों को भी बिना हेलमेट बाइक न चलाने के लिए प्रेरित करें। हेलमेट का प्रयोग जीवन की सुरक्षा का कवच है। जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क पर बाइक चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *