BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 02.07.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में थानों पर बनायी गयी टीमों द्वारा विभिन्न स्कूल/कॉलेजों में जा कर एवं गाँवों में चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे 20 बिंदुओं के सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा बिन्दुओं के पम्पलेट वितरित किये गये ।
छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधित हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, यूपी-100, महिला हिंसा हेल्पलाइन नं0-181, इमरजेन्सी नं0-112 तथा थानों के मह्त्वपूर्ण नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में एवं घरेलू हिंसा के बारे में पूछा गया, चौपाल में उपस्थित बालिका व महिलाओं को महिला उपनिरीक्षकों व महिला सिपाहियों द्वारा अपने निजी नंबर महिला संबंधी समस्याओं हेतु दिये गये ।
अभियान के दौरान बालिकाओं व महिलाओं द्वारा पुछे गये सवालों के जबाव दिये गये । स्कूल/कॉलेजों में छात्राओं को आत्मासुरक्षा के गुर भी सिखाये गये तथा बिना डरे अपनी समस्या बताने हेतु प्रेरित किया गया । बालिकाओ को शिक्षित करने हेतु गाँव के लोगों व महिलाओं को प्रेरित किया गया तथा स्कूल/कॉलेजों के आस-पास शरारती तत्वों द्वारा परेशान करने पर एन्टी रोमियो स्क्वाड के बारे में जानकारी देते हुये टीमों के नम्बरों को साझा किया गया । गाँवों में चौपालों पर उपस्थित व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । आज बदायूँ पुलिस की टीमों द्वारा जनपद के लगभग 25 स्कूलों में एवं गाँवों में 4000 बालिकाओं व महिलाओ को इस अभियान के दौरान जागरूक किया गया ।