जिला सम्वाददाता

बदायूँ  : आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओपी सिंह निरीक्षण के लिए अचानक शहर कोतवाली पहुँचे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाने पर मौजूद मिले, दिवसाधिकारी एसआई राजेश कौशिक व थाना कार्यालय पर आरक्षी निशांत राज पहरे पर आरक्षी राहुल राणा व महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी मोनिका व सीसीटीएनएस कार्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन पंवार मौजूद मिले, हवालात मर्दाना में कुल 8 नफर अभियुक्त थे जो 2 एनबीडब्ल्यू वह 6 अभियुक्त 151 सीआरपीसी में दाखिल थे। सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह आदि का मुआयना किया गया।  निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर ,कम्प्यूटर,मिशन शक्ति अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाने पर उपस्थित फोर्स को आगामी त्यौहार के द्रष्टिगत बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क द्रष्टि जमाये रखेंगे  तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *