बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओपी सिंह आज सर्किल बिल्सी के समस्त थाना पर बिल्सी , उघैती ,इस्लामनगर अचानक निरीक्षण करने पहुँचे। थाना बिल्सी पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिल्सी बलदेव सिंह खनेडा व प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा दिवसाधिकारी उ0नि0 रामेन्द्र सिंह,सीसीटीएनएस कार्यालय का0 मनीश कुमार व मा0आ01259 सरिता थाना कार्यालय हेड मोहर्रिर 123 अन्नत शंकर सिंह, पहरे पर का01224 दुर्गेश सिंह तथा महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 738 मनोरमा यादव मौजूद रही । तदुपरान्त थाना बिल्सी की चौकी नरेनी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
थाना उघैती पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिल्सी बलदेव सिंह खनेडा व प्रभारी निरीक्षक व विरेन्द्र सिंह राणा दिवसाधिकारी उ0नि0 रुकुम पाल सिंह, सीसीटीएनएस कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल त्यागी थाना कार्यालय पर, हेड मोहर्रिर 266 रुम सिंह पहरे पर का01435 विपिन कुमार, महिला हेल्प डेस्क पर म0आरक्षी 1467 रोली म0आरक्षी 1532 प्रीति म0आरक्षी 159 दुलारा मौजूद रही ।महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा थाना उघैती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क के कार्य की प्रशंसा करते हुए निम्न महिला आरक्षी 1467 रोली / म0आ0 1532 प्रति म0आ0 159 दुलारा के उत्साहवर्धन हेतु 06 हजार रु/- की नकद धनराशि से पुरुस्कृत किया गया ।
थाना इस्लामनगर पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री बलदेव सिंह खनेडा व प्रभारी निरीक्षक श्री सुधाकर पांडे दिवसाधिकारी उ0नि0 नरेश सिंह सीसीटीएनएस कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटर सरफराज आलम, थाना कार्यालय पर हेड कॉन्स्टेबल 127 संजय सिंह, कॉन्स्टेबल 393 सूरजपाल , कॉन्स्टेबल 158 संजीव चौधरी पहरे पर,तथा म0 आरक्षी 1475 सपना चौहान महिला हेल्प डेस्क पर म0 आरक्षी 180 आरती शर्मा मौजूद । सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,हवालात,मालग्रह,बैरक आदि का मुआयना किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान/तहसील दिवस अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जॉचा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता ,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये अन्य जानकारी हेतु हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर को थाने पर समस्त अधि0/कर्म0गण के सीसीटीएनस के प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाने पर उपस्थित फोर्स को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *