बदायूँ


  1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14.07.2020 को समय करीब 20.30 बजे थाना कोतवाली बदायूं क्षेत्रांतर्गत कुरऊ रोड बाइपास तिराहे के पास पुलिस टीम द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किये जाने पर उपरोक्त द्वारा पुलिसटीम पर फायर कर दिया गया तभी उनका पीछा करती हुई एसटीएफ बरेली एवं स्थानीय पुलिसटीम द्वारा घेराबंदी की गयी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से 01 अभियुक्त घायल हो गया व उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । उक्त कार्रवाई के दौरान थाना कोतवाली बदायूं में तैनात उ0नि0 रामेन्द्र सिंह भी घायल हुए हैं, जिनके बांये बाजू में गोली लगी है । घायल अभियुक्त मुवीन पुत्र आलमदीन नि0 सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं जिला अस्पताल में उपचाराधीन है, जिस पर जनपद फर्रुखाबाद से 50,000/-रु0, उत्तराखंड व राजस्थान से 5000-5000 रु0 का पुरुस्कार घोषित है । घायल उ0नि0 भी जिला अस्पताल बदायूं में उपचाराधीन है ।

*विवरण बरामदगी-* 1. एक तमंचा नाजायज देशी 315 बोर मय 02 खोखा व 10 जिंदा कारतूस, 2. एक चोरी की स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल ।

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त मुवीन उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 272/19 धारा 395/397/412 भादवि थाना फतेहगढ जिला फर्रुखाबाद,
2. मु0अ0सं0 293/19 धारा 399/402/307 भादवि थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद,
3. मु0अ0सं0 209/19 धारा 395/396 भादवि थाना उधोगनगर जनपद भरतपुर राजस्थान,
4. मु0अ0सं0 26/13 धारा 395/397 भादवि थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *