BUDAUN SHIKHAR
दातागंज -बदायूँ
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर के कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह ने मलेरिया के बारे में जागरूक करते हुए सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है और इंसान को सही समय पर इलाज ना मिले तो इस कारण मौत भी हो जाती है। मलेरिया मादा मच्छर के काटने के कारण होता है। वहीं, एक मादा मच्छर एक बार में 300 से भी अधिक अंडे देने की क्षमता रखती है। मलेरिया फैलने के लिए जिस प्रजाति के मादा मच्छरों को जिम्मेदार माना जाता है उनका नाम ‘एनाफिलीज मच्छर’ है। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण पर एएनएम एवं आशाओं को मलेरिया बीमारी से जांच के लिए स्लाइड बनाने की जानकारी दी तथा रोकथाम के लिए ग्रामों में सफाई व्यवस्था रखना साथ ही जलभराव रोकने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए कहा संक्रमण रोग से बचने के लिए क्लोरीन का प्रयोग पानी मे करके पानी पिएं। ग्रामों से दो किलोमीटर दूर सूअरबाड़ा हो। कूलर फ्रिज में पानी को हर दिन बदलना है मच्छर लावा को खत्म करने के लिए तालाब के किनारे दवाई का छिड़काव , नालियों में डी डी टी, मिट्टी तेल का छिड़काव किया जाए। साथ ही डिप्टी कलेक्टर ने मलेरिया वार्ड एवं लैब का निरीक्षण किया। वही कोरोना वायरस के चलते डिप्टी कलेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने सभी से कहा गांव की स्थिति के बारे में जानकारी देते रहे। किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराएं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। वही लोकप्रिय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह की कड़ी मेहनत को देखते हुए उनके कार्य प्रणाली की सराहना की। इस मौके पर डॉ० आवान हुसैन , डॉ० शिवम वर्मा , डॉ० दिनेश गंगवार , डॉ० आदित्यनाथ भारती , नरेंद्र कुमार बी सी पी एम , मनोज कुमार एल ए , दिनेश कुमार एल ए , महेंद्र प्रताप शाही एल टी , सुभाष डी एम सी यूनिसेफ , भुवनेश कुमार बी एम सी यूनिसेफ आदि स्टाफ़ मौजूद रहा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।