BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान–क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड को लेकर स्थानीय प्रशासन ने गरीबों को ठंड से राहत दिलाने को कंबल वितरित किये। गरीब लोगों को कंबल वितरित कर ठंड में उनकी हर संभव मदद करने का आह्वान किया। बुधबार को एसडीएम लालबहादुर
ने तहसील क्षेत्र के ग्राम जामनी,मोहननगला,मंगली की मढेया,पहुचकर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और सड़क पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों कंबल वितरित किये।
उन्होंने बताया ठंड को लेकर तहसील के सभी उप राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों में जाकर गरीबों की सूची उपलब्ध कराये, ताकि उन लोगों की मदद की जा सके।कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे