BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान– सघन मिशन इंद्रधनुष द्वितीय अभियान का एसडीएम ने बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया अभियान के तहत बीमारियों से बच्चों को बचाने वाला टीका लगाया जाएगा। सोमवार को एसडीएम लालबहादुर ने तहसील क्षेत्र के ग्राम परसोना में बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष टू की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत पोलियो, टीबी, हेपेटाईिटस, इनफुन्जा टाइप बी, न्यूमोनिया, डायरिया, खसरा-रूबेला आदि रोगों का बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।

