दातागंज/बदायूँ – उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज एसडीएम पारस नाथ मौर्य का राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में मण्डल स्तर पर हुए चयन के बाद 13-14 सितम्बर को लखनऊ में अखिल भारतीय सिबिल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रदेशीय सिविल सर्विसेज टीमों में प्रतिभाग करने के लिए चयन हुआ है । उनको प्रतिभाग करने के लिए बदायूँ डी एम दीपा रंजन ने अनुमति प्रदान करते हुए खेल निदेशक को पत्र भेजा है। एसडीएम के राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन होने पर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों व शुभ चितंको ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा ,कि जनपद के लिए गौरव की बात है।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*