BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट- आसिम अली
सहसवान- क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर मस्जिद से एक और जमाती संक्रमित मिलने से प्रशासन ने ग्राम प्रधान पतियो को लापरवाही के चलते दोनो को हिरासत में लेकर पावर सीज़ कर दी ग्राम की तीन किलोमीटर की सीमाएं सील कर दी और लोगो की आवाजाही पर रोक लगा दी इधर उपजिलाधिकारी लालबहादुर व सीओ रामकरन ने ग्राम पहुँचकर ग्राम का भृमण किया तथा ग्रामवासियो से घरो में रहने की अपील की ग्राम में डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य टीम ने सर्वे कर स्क्रीनिंग की गई तथा घर के अंदर रहने की हिदायत दी एसडीएम व सीओ की निगरानी में ग्राम में सेनेटाइज़िंग की गई इस दौरान ग्रामवासियो से अधिकारियों ने कहाँ की जो लोग जमातियों के संपर्क में आये है वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा ले ग्राम में संक्रमित मिलने से ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है