BUDAUN SHIKH
सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान-क्षेत्र भयंकर शीत लहर के चपेट में है। जिसको मद्देनजर रखते हुए चौराहों पर तहसील प्रशासन की ओर से गरीबो व राहगीरो के लिए अलाव की व्यवस्था की गई शनिबार रात्रि आठ बजे एसडीएम लालबहादुर ने नगर के अकबराबाद, शहबाजपुर पुलिस चौकी तहसील गेट,सहित चिन्हित विभिन्न चौराहो पर लगने बाले अलाव का निरीक्षण किया।गरीबो व राहगीरो को ठंड से बचने के लिए प्रशासन ने नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद कुछ कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे जिसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने चौराहों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। जहां पर समुचित व्यवस्था थी और अलाव जल रहे थे

