BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
जिला पूर्ति अधिकारी बदायूँ रामेद्र सिंह ने उन कार्ड धारकों और नये कार्ड बनबाने बालों को सावधान करते हुए कहा कि लाकडाउन के चलते सरकार द्वारा दी जारही खाद्यान सुविधा को देख कर नये कार्ड बनवाने बालों की संख्या बहुत बढ गयी , जिसमें काफी लोग/परिवार हैं जो इनकम टेक्स प्रदाता हैं ,एक से अधिक लाइसेंस धारक हैं ,चारपहिया वाहन वामी हैं ,तथा 100 मीटर से अधिक बडा आवासीय ,50 मीटर से बडा व्यसायिक भवन स्वमी है ,या 2लाख से अधिक बार्षिक आय बाले हैं ।
डीएसओ ने ऐसे सभी से स्पष्ट कहा कि ऐसे लोग आनलाइन ना करायें और जो तथ्य छिपाकर राशन कार्ड बनवा चुके है वह कार्ड सरेन्डर कर दें और नया ना बनवाएं अन्यथा संञान में आने के बाद रिकबरी की जाएगी ,