BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
जनपद बदायूँ की ब्लाक उसावां की क्षेत्र पंचायत कमेटी की बैठक कई बर्षों बाद आज दिनांक 15 फरवरी को विधिवत सम्पन्न हुई ,
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख राजेश गुता ने की बैठक में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ,शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ब सांसद प्रतिनिधि ,एम एलसी प्रतिनिधि की मौजूदगी में बिस्तृत चर्चा के साथ सम्पन्न हुई ,बैठक में दोनों विधायक ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की मंसा है गांव के हर उस व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद भाव के पंहुचाना है जो व्यक्ति वास्तव में पात्र है ,गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति जो गरीब है असहाय है और सरकार की योजना का पात्र है , उहोंने कहा कि प्रधान ,बीडीसी सदस्यों का दायित्य है कि वह गांव के विकास में सार्थक प्रयास करें ,गौवंश की समस्या को समाज सहयोग करे और अबारा गायों को पालने का काम करे ताकि किसानों की फसलों के नुकसान को रोका जा सके ,
बैठक के बाद दोनों विधायकों द्वारा 1करोड 82 लाख रूपयों के कार्यों का लोकार्पण किया गया ,