सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । भारत सरकार में सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री बी0एल0वर्मा ने सांसद बदायूँ डाॅ0 संघमित्रा मौर्य, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, के साथ गंगा तट पर लगे रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध ककोड़ मेले का फीता काटकर एवं पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अथिति ने विभिन्न विभागों लगाई गई विकास प्रदर्शियों का फीता काटा एवं अवलोकन किया।
बी0एल0वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगने वाला ककोड़ा मेला दुर्भाग्य से कोरोना काल में पिछले वर्ष नहीं लग पाया था। लेकिन यहां की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर मेला ककोड़ा के संबंध में जिला पंचायत की अध्यक्ष तथा अधिकारियों से वार्ता कर मेला लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त लखनऊ से भी सहमति लेनी पड़ी। दूरदराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए ककोड़ा मेले का उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हालांकि इससे पूर्व भी ककोड़ा मेले का सौभाग्य प्राप्त हुआ था क्योंकि गंगा मैया से मेरा पुराना नाता है कछला गंगा मैया के तट पर रहकर पढ़ाई करना गांव से इतनी दूर जाना इसलिए गंगा मां का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ और इस क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के साथ रहता है। जनता से निवेदन करूंगा कि सभी लोग इस गंगा मेले का आनंद उठाएं गंगा मैया की पूजा करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।