BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

अलापुर। आबकारी और थानां पुलिस ने कच्ची शराब बनाते मौके से एक महिला समेत दो को दबोच लिया। पुलिस को मौके से शराब बनाने के उपकरण और 40 लीटर शराब बदंड हुई।आरोपीयो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
थानां पुलिस के दरोगा मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल अबरार खान और महिला कॉन्स्टेबल प्रीति के साथ आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह,और हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर से अवैध कच्ची शराब बनाते हुए देवेंद्र पुत्र जयपाल और राजो पत्नी छोटे निवासी गण ग्राम कंचनपुर थाना अलापुर को गांव के ही राजू के मकान के पीछे गिरफ्तार किया गया।दोनो के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब वनाने के उपकरण वरामद किये। मौके पर ही 100 लीटर लहन को नष्ट किया गया। इंस्पेक्टर केजी शर्मा ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनक को जेल भेज दिया गया।
