माँ भागीरथी तट कछला की तर्ज पर दातागंज विधायक, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के सयोजन ब मुख्य जिजमान मिथलेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल के सौजन्य से आज से अटेना घाट पर गंगा महाआरती का शुभारंभ हुआ, यह महाआरती अभी प्रत्येक पूर्णिमा को होगी परन्तु शीघ्र इसे कछला की भांति भब्यता के साथ प्रतिदिन कराने का बिचार है,
गंगा महाआरती के इस आयोजन में उपजिलाधिकारी कुवंर बहादुर सिंह, सहित कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे