बदायूं ,उझानी: कछला गंगा घाट वार्ड नंबर 8 साधु-संतों के झोपड़ियों में अचानक आग लग गई सुबह के समय 8:00 बजे जिससे 7 लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे अगल बगल की लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया गंगा घाट पर भगदड़ मच गई और साधु संतों के कपड़े और बर्तन रुपए जलकर राख हो गया महाराज आराम दास बाबा पहलाद गिरी जटाधारी विजय पंडित राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे हैं ।
