कछला उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में वैक्सीन कैंपों का आयोजन गांव गांव स्कूल एवं सरकारी संस्थानों में करा रही है तभी आज प्रदेश में सात करोड़ वैक्सीन लोगों को लग चुकी है उझानी ब्लाक के कोटरा सारंगपुर में पूरा गांव लगभग सौ प्रतिशत 18 + सभी महिला पुरूषों युवाओं का वैक्सी नेशन कराया गांव की शिक्षित और सजग मेहनती आशा कार्यकर्ता चंचल तोमर ने उन्होंने गांव में स्वंय अपनी जिम्मेदारी पर टीम को बुलाकर अलग-अलग दिन कैंप आयोजन कराया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज कोटरा सारंगपुर में सभी आम जन मानस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस इस मुहिम के लिए आभारी है