पशुपालन विभाग की तहसील स्तरीय 5 टीम व वन विभाग की 4 टीम द्वारा संयुक्त रुप से आज मुर्गी व अन्य जंगली पक्षियों से ,मुर्गी फार्म एवं अन्य स्थान कुल 18 स्थानों से क्लोएकल 66 , ओरोफैरिंजीयल 66, एवं सीरम सैंपल 7 तथा कछला घाट एवं सागर ताल से वन विभाग की टीम के सहयोग जंगली पक्षियों के 12 सैंपल कुल 151 सैंपल एकत्रित किए गए ।दातागंज की टीम द्वारा 40 ,सदर की टीम द्वारा 52, सहसवान की टीम द्वारा 10, बिसौली की टीम द्वारा 25 बिल्सी की टीम द्वारा 24,
कुल 151 सैंपल एकत्रित किए गए। पशुपालन विभाग , वन विभाग अन्य विभागों द्वारा एक साथ समन्वय स्थापित कर बर्ड फ्लू से सुरक्षा से संबंधिति कार्यवाही की जा रही है जंगली पक्षियों का सैंपल लेने हेतु पक्षी पकड़ नहीं आते हैं तब उनकी द्वारा की गई गीली एवं ताजी बीट को सैंपल के तौर पर ले लिया जाता है इस प्रकार हम जीवित पक्षियों के सैंपल ले लेते हैं ताजी व गीली बीट में वायरस जीवित रहता है आज कछला घाट, सूरजताल व अन्य वन स्थलों के रहने वाले पक्षियों के बीट के सैंपल लिए गए ।फिलहाल जनपद में बर्ड फ्लू के कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। अंडा व मीट पकाकर खाएं पकाने पर बर्ड फ्लू का वायरस व अन्य वायरस खत्म हो जाते हैं अतः कच्चा अंडा कतई ना खाएं साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देकर यदि कहीं पर 5 या 5 से अधिक पक्षियों के मरने की सूचना मिलती है तब कंट्रोल रूम पर सूचना दें।
