जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बरेली के कपड़ा व्यापारी हिमांशु से लूट करने वाले दोनों फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 लाख 28 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त तमंचा, 02 कारतूस व हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुए हैं।
एसओजी टीम व पुलिस ने मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे राजा उर्फ जितेन्द्र पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैंट जनपद बरेली व इनके तीसरे साथी छोटू उर्फ उमेश पुत्र सरनाम निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैंट जनपद बरेली को गिरफ्तार किया। आरोपित राजा उर्फ जितेन्द्र से लूटी गई रकम के 82 हजार रूपये ,तमंचा व दो कारतूस व आरोपित छोटू उर्फ उमेश से लूटी गई रकम के 46 हजार रूपये , कुल 1 लाख 28 हजार रूपये बरामद हुए। आरोपितों ने पूछताछ मे बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी धीरज उर्फ धीरु के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।
आपको ज्ञात हो 14 अप्रैल को बरेली के सिंधुनगर निवासी कपड़ा व्यापारी हिमांशु से 7.54 लाख रुपए की लूट हुई थी। वारदात उस वक्त हुई जब हिमांशु बदायूं के व्यापारियों से तकादा करके कार से घर लौट रहे थे। मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास स्पीड ब्रेकर पर कार हल्की करते ही बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर रकम वाला बैग लूट लिया। रविवार 17 अप्रैल को एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से घटनाक्रम का अनावरण किया था जिसमे बिनावर के बहोरपुरा गांव के धीरज उर्फ धीरू को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस के साथ ही लूटी गई रकम में से 1.94 लाख रुपये भी बरामद हुए थे आरोपी ने कबूला कि वारदात में बरेली के थाना कैंट इलाके के गांव मिर्जापुर निवासी राजा ठाकुर समेत एक अन्य व्यक्ति था।
एसपी सिटी प्रवीण चौहान ने बताया शेष कार्यवाही थाना विनावर पुलिस की जाएगी,मुख्य आरोपी धीरज उर्फ धीरू का पीसीआर लेकर अग्रिम बरामदगी की जाएगी।