जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बरेली के कपड़ा व्यापारी हिमांशु से हुई लूट का रविवार को एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया।
पुलिस व एसओजी टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 लाख 94 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त तमंचा व 02 कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि दो अपराधी अभी भी फरार हैं।
एसओजी टीम व पुलिस ने धीरज उर्फ धीरु पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बहोरपुरा थाना बिनावर जनपद को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 लाख 94 हजार रूपये, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए।
आरोपित ने पूछताछ मे बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात में राजा ठाकुर पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट जनपद बरेली समेत एक अन्य व्यक्ति था। एसएसपी ने बताया कि घटनाक्रम का खुलासा हो चुका है। बाकी के दोनों अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर बाकी की रकम बरामद की जाएगी।
आपको ज्ञात हो कपड़ा व्यापारी हिमांशु से 14 अप्रैल को मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल 7 लाख 54 हजार रुपये लूट की थी।