अनुपस्थित खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश
सहसवान ( बदायूँ ) बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तदोपरांत उन्होंने उप जिला अधिकारी सहसवान व तहसीलदार सहसवान के न्यायालयों का निरीक्षण भी किया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। आयुक्त ने अनुपस्थित खंड विकास अधिकारी सहसवान व दहगवा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने तहसील सहसवान में संपूर्ण समाधान दिवस के औचक निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई करते हुए आमजन से प्राप्त शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुना व उन्हें शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भूमि व राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें।
वही संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी सहसवान में तहसीलदार सहसवान के न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वादों से संबंधित पत्रावलियों को एक-एक कर देखा, निस्तारण की गुणवत्ता जानी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग व जिला पूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की कुल 20 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।