सामाजिक समरसता सप्ताह के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बदायूं ने मनाया संत रविदास का जन्म दिन

बदायूं। सिविल लाइंस स्थित बदायूं क्लब में आज विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में महान संत रविदास का जन्म दिन सामाजिक समरसता सप्ताह के अंतर्गत धूमधाम से मनाया गया,। वक्ताओं ने संत रविदास के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम और संत रविदास के चित्र के समक्ष मुख्य वक्ता राघवल्लभ, केंद्रीय संयुक्त मंत्री विश्व हिंदू परिषद, त्रिभुवन , प्रांत सह प्रमुख प्रचार प्रसार विभाग ब्रज प्रांत, जगपाल सिंह प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत ने दीप प्रज्वलन कर तथा पवन अरोड़ा विभाग अध्यक्ष बरेली, रमाशंकर कौशिक विभाग संगठन मंत्री, ने माल्यार्पण कर किया।

मुख्य वक्ता राघ वल्लभ ने कहां, हमारे देश के महान संतों के कारण विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय संस्कृति को सहेज कर रखने और समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। श्रीवल्लभ ने कहा, महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते बल्कि वे संपूर्ण समाज के होते हैं। संत परंपरा में संत रविदास कर्म के उपासक के रूप में विख्यात हैं। उन्होंने समाज के लोगों को कर्म करने का आह्वान किया। श्रीवल्लभ ने कहा, आज समाज में उभर रहे जातिगत भेदभाव से समाज और राष्ट्र की हानि होगी। समाज में समरसता का भाव जगाने के लिए अपने गली मोहल्लों में कम से कम सप्ताह में एक दिन किसी मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थान पर बैठकर चिंतन, मनन और चर्चा करनी चाहिए। प्रत्येक हिंदू की चार संताने होनी चाहिए। दो संतान परिवार के लिए और दो संताने राष्ट्र की सेवा के लिए।

विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा, समाज को एकत्र करने के लिए सत्संग सबसे उपयुक्त साधन है।

जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने कहा, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने महापुरुषों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में घर परिवार और समाज के लोगों को जागृत करने का कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रजापति ने तथा अधिकारी परिचय जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने कराया।

इस मौके पर विनय प्रताप सिंह, अरविंद शर्मा, गोविंद भारद्वाज, अरविंद पटेल, रामेश्वर दयाल साहू, हिमांशु पटेल, तीर्थेंद्र पटेल, पटेल, तिलक सिंह, ओमवीर साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *