बदायूँ : काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर जनपद में शताब्दी समारोह 09 अगस्त को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को काकोरी ट्रेन ऐक्शन के इतिहास के सम्बंध में विस्तृत जानकारी होना चाहिए। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सरकारी विद्यालयों के साथ ही प्राइवेट विद्यालयों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को बुलाकर सम्मानित किया जाए।


मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर जनपद में शताब्दी समारोह मनाने हेतु जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रातः 9ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद में पांच स्थानों पर शहीद स्मृति वाटिकाएं बनाई जाएंगी, इसके लिए डीएफओ को नामित किया गया है। शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

प्रातःकालीन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने निर्देश दिए कि 01 से 15 अगस्त तक सरकारी विद्यालयों की 100 मीटर परिधि में साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह के साथ ही समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समस्त अधिकारी शताब्दी समारोह के फोटो व्हाट्स ग्रुप पर शेयर करेंगे, जिसे सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए सहित समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *