BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनॉक 09.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू द्वारा दिनाँक 9 january 1978 को थानां कादरचौक के भूड़ा भदरोल में हुई भगवान सिंह कढ़ी बदमाशो के साथ मुठभेड़ में शहीद 03 पुलिस कर्मी 1- सीओ आर एन पांडेय 2- हेड कांस्टेबल मोहनलाल गौतम 3- कांस्टेबल रामदास के स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ाने के बाद शहीदों को सलामी दी गयी इस अबसर पर सीओ उझानी सर्वेंद्र सिंह , थाना प्रभारी कादरचौक इंद्रेश सिंह तथा शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा तथा ग्राम प्रधान भदरोल आदि उपस्थित रहे। क़रीब 42 वर्ष पहले हुए भगवान सिंह बदमाशो के गिरोह के साथ मुठभेड़ में 03 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारी ब जवानों की याद में शोक दिवस मनाय गया ।कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर शहीद स्मारक पर शहीदों को शोक शस्त्र में सलामी दी गयी ।

