कादरचौक (बदायूँ) : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अरोपी मेहरबान पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम धनु पुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अवैध शराब खाम नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।