बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01.06.2021 को *थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा दिनांक 13.05.2021 को मु0अ0सं0 119/2021 धारा 60 (2) Ex Act. व 272 भादवि पंजीकृत किया गया जिसमें में वांछित अभियुक्त 1. रामप्रकाश पुत्र भोपाल उर्फ भोपाल निवासी ग्राम धनूपुरा थाना कादरचौक बदायूं। अभियुक्त के पास से 10 लीटर कच्ची शराब व एक किलो यूरिया तथा शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
*शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।*
*थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था दृष्टिगत रखते हुए 4 नफर अभियुक्त 1. बबलू पुत्र रामलाल 2. राजेंद्र पुत्र रामलाल 3. रमेश पुत्र सैफ अली 4. अशोक पुत्र रामलाल निवासी ग्राम भकोड़ा थाना कादरचौक बदायूं।
*थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1 नईम पुत्र नियाजउद्दीन 2 तस्लीम पुत्र नियाजउद्दीन निवासी गण कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं।
*थाना बिल्सी* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1-मुकेश पुत्र गज राम निवासी मोहल्ला नंबर 5 कस्बा व थाना बिल्सी बदायूं 2-बच्चन पुत्र बंधु निवासी मोहल्ला नंबर दो कस्बा व थाना बिल्सी बदायूं। 3-राकेश पुत्र मनोहर निवासी ग्राम महानगर थाना उघैती जनपद बदायूं। 4-हिमांशु पुत्र गोपाल यादव निवासी मोहल्ला नंबर 8 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं।
*थाना मुजरिया* पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1.सोनपाल पुत्र जिलेदार निवासी ग्राम रम्पुरा ऐनुद्दीन थाना मुजरिया बदायूँ। 2.उमेश पुत्र धनपाल निवासी ग्राम रम्पुरा ऐनुद्दीन थाना मुजरिया जनपद बदायूं। 3.राकेश पुत्र श्रृषिपाल निवासी ग्राम रम्पुरा ऐनुद्दीन थाना मुजरिया जनपद बदायूं। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।