बदायूँ : आज थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर अपराधी इरशाद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम कादर बाड़ी थाना कादरचौक बदायूं को एक तमंचा 315 बोर ,एक जिंदा कारतूस व 2 किलो अफीम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा पंजीकृत किया गाया।
अपराधी सुजीत पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम भूडा थाना कादरचौक बदायूं को अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा लिख आवश्याक कार्यवाही की गयी।
